एसबीआइ पाकुड़िया शाखा में लगी आग लाखों की संपत्ति जल कर राख
ग्रामीणों के प्रयास से बड़ी घटना टली पाकुड़िया : प्रखंड के खक्सा ग्राम स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में गुरुवार सुबह शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग से एक सोफा, एक एसी, बिजली वायरिंग, सीसीटीवी कैमरा का वायरिंग, पानी फिल्टर जल कर राख हो गया. लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान […]
ग्रामीणों के प्रयास से बड़ी घटना टली
पाकुड़िया : प्रखंड के खक्सा ग्राम स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में गुरुवार सुबह शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग से एक सोफा, एक एसी, बिजली वायरिंग, सीसीटीवी कैमरा का वायरिंग, पानी फिल्टर जल कर राख हो गया. लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. बैंक के प्रवेश कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड में शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग के लपटें देखने के बाद पहले स्थानीय ग्रामीणों ने बैंक की खिड़की का दरवाजा तोड़ कर पानी का छिड़काव किया.
जिससे आग को बूझाया गया. सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक एसके मुर्मू बैंक पहुंचे तथा पूरे बैंक में पानी छिड़काव कराया. इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक सपन कुमार, उपप्रबंधक अक्षय कुमार बैंक पहुंच. इनलोगों ने जली हुई संपत्ति का जायजा लिया. जांच के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने जले सामानों को हटा कर पूर्व की भांति व्यवस्थित करने का निर्देश शाखा प्रबंधक को दिया. अगलगी के बाद गुरुवार को बैंक का कार्य बाधित रहा.