जिले के सभी ग्रिड के नंबर को विद्युत विभाग ने किया सार्वजनिक
पाकुड़ : विद्युत विभाग ने क्षेत्र में बिजली की समस्या को त्वरित समाधान को लेकर जिले के सभी विद्युत पावर सब स्टेशन में मोबाइल की व्यवस्था की है. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता गणेश चौधरी ने दी. उन्होंने सभी नंबरों को सार्वजनिक किया है. इसको लेकर सभी ग्रिड के मुख्य द्वार मे उपरोक्त नंबर को अंकित […]
पाकुड़ : विद्युत विभाग ने क्षेत्र में बिजली की समस्या को त्वरित समाधान को लेकर जिले के सभी विद्युत पावर सब स्टेशन में मोबाइल की व्यवस्था की है. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता गणेश चौधरी ने दी. उन्होंने सभी नंबरों को सार्वजनिक किया है. इसको लेकर सभी ग्रिड के मुख्य द्वार मे उपरोक्त नंबर को अंकित करने का निर्देश भी दिया है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ ग्रिड में 9534666388, बल्लवपुर ग्रिड में 8674929582, अमड़ापाड़ा ग्रिड में 7050601371, महेशपुर ग्रिड में 9771874908, पाकुड़िया ग्रिड में 8521989337, हिरणपुर ग्रिड में 9931716669 मोबाइल नंबर को आम उपभोक्ताओं के लिए सार्वजनिक किया गया है.