सड़क पर ड्रम रख कर वाहन लूट का प्रयास

भनक लगते ही जायलो वाहन चालक ने दिखाई सुझ-बुझ गाड़ी घूमा कर भागे हिरणपुर : थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं से लोग दहशत में है. मंगलवार की देर रात हिरणपुर-पाकुड़ सड़क पर देवपुर पुल के समीप एक निजी वाहन को कुछ बदमाशों ने लुटने का असफल प्रयास किया है. जबकि चालक अपनी सूझ-बूझ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 3:26 AM

भनक लगते ही जायलो वाहन चालक ने दिखाई सुझ-बुझ

गाड़ी घूमा कर भागे
हिरणपुर : थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं से लोग दहशत में है. मंगलवार की देर रात हिरणपुर-पाकुड़ सड़क पर देवपुर पुल के समीप एक निजी वाहन को कुछ बदमाशों ने लुटने का असफल प्रयास किया है. जबकि चालक अपनी सूझ-बूझ से वाहन को बैक करते हुए मोहनपुर होते हुए हिरणपुर पहुंचा. इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बाबूवंशी साव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की.
जानकारी के अनुसार करीब 10:30 बजे पाकुड़ से हिरणपुर आने के दौरान 5-6 बदमाशों ने हथियार के बल पर देवपुर पुल के निकट मुख्य सड़क पर ड्रम देकर जायलो वाहन को रोकने का प्रयास किया था. विदित हो कि बीते 29 जून को महारो-देवपुर पथ के तारजोजा गांव के समीप हथियार के दम पर पत्थर व्यवसायी विभाष मिश्रा से लगभग 90 हजार रुपये लूट लिये थे. वहीं उक्त स्थान पर बीते नवंबर माह 2015 में एक क्रशर के मुंशी करीमुल अंसारी के साथ भी लूट हुई थी. बहरहाल लूट व छिनतई की बढ़ते घटनाओं से व्यवसायी सहित आमलोगों में दहशत का माहौल है.
कहते हैं पदाधिकारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version