स्कूली बच्चों ने िनकाला प्रभात फेरी
पाकुड़ : वृक्ष लगाओ-वृक्ष बचाव अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. वही शहर के बिल्टु आदर्श मध्य विद्यालय के बच्चों द्वारा भी विद्यालय परिसर में प्रभात फेरी निकाल कर पूरे पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान बच्चों द्वारा नारा लगाकर लोगों को वृक्ष लगाने की अपील की. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुशीला साह, शिक्षक गोपाल प्रसाद सिंह, सरफराज अहमद, सुचित्रा दूबे, निर्मला कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.