खनन विभाग ने की छापेमारी चार क्रशर किया सील

पाकुड़ : खनन विभाग की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के पीपलजोड़ी मौजा में अवैध रूप से संचालित चार क्रशर को सील कर दिया. जानकारी के मुताबिक खान निरीक्षक प्रकाश मिंज ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ पीपलजोड़ी मौजा में औचक छापेमारी किया. छापेमारी के क्रम में उपरोक्त मौजा स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 4:54 AM

पाकुड़ : खनन विभाग की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के पीपलजोड़ी मौजा में अवैध रूप से संचालित चार क्रशर को सील कर दिया. जानकारी के मुताबिक खान निरीक्षक प्रकाश मिंज ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ पीपलजोड़ी मौजा में औचक छापेमारी किया. छापेमारी के क्रम में उपरोक्त मौजा स्थित संचालित नीब राजा बाबा स्टोन वर्क्स, कुसुमुद्दीन शेख, सलीम स्टोन वर्क्स व मनखुश स्टोन वर्क्स को सील कर दिया.

गौरतलब हो कि पाकुड़ में हो रहे अवैध क्रशर व खदान संचालन को लेकर प्रधान महालेखा कार पीजी ने सरकार को रिपोर्ट भेज कर जानकारी दी थी. दिये गये रिपोर्ट में कहा गया है कि लीज धारकों के लीज अवधी समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version