तमिलनाडू पुलिस ने ज्वेलरी में मारा छापा

हिरणपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित शंकर स्वर्णकार के आभूषण दुकान में शनिवार को तामिलनाडू से आयी पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शंकर स्वर्णकार गायब था. छापेमारी का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार ने की. श्री कुमार ने बताया कि तामिलनाडू केडालोर जिले के त्रिपापुलियो थाना क्षेत्र की एक दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 4:39 AM

हिरणपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित शंकर स्वर्णकार के आभूषण दुकान में शनिवार को तामिलनाडू से आयी पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शंकर स्वर्णकार गायब था.

छापेमारी का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार ने की. श्री कुमार ने बताया कि तामिलनाडू केडालोर जिले के त्रिपापुलियो थाना क्षेत्र की एक दुकान से करोड़ों रुपये के सोने एवं आभूषण की चोरी हुई थी और उक्त घटना में शंकर स्वर्णकार की संलिप्तता अनुसंधान के क्रम में सामने आयी है. छापेमारी में थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद, मिथलेश कुमार सिंह, अजय कुमार कर्ण भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version