प्रकृति बिहार पार्क परिसर में लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

विभागीय पदाधिकारियों ने किया स्थल का निरीक्षण अमड़ापाड़ा : आम जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से पांच करोड़ की लागत से प्रकृति बिहार पार्क परिसर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. योजना को लेकर डीपीआर को विभागीय स्वीकृति मिल गई है. मामले को लेकर विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 5:52 AM

विभागीय पदाधिकारियों ने किया स्थल का निरीक्षण

अमड़ापाड़ा : आम जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से पांच करोड़ की लागत से प्रकृति बिहार पार्क परिसर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. योजना को लेकर डीपीआर को विभागीय स्वीकृति मिल गई है. मामले को लेकर विभाग के जेई सुनील कुमार दत्त, साइट सुपरवाइजर ओपी ठाकुर, अंचल कर्मचारी राजेश साह, सरकारी अमीन मंजूर आलम, पेयजलापूर्ति के स्थानीय अध्यक्ष संजय भगत, सचिव रामजी भगत ने योजना स्थल का निरीक्षण किया. मामले को लेकर जेई सुनील दत्त ने बताया कि योजना के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. इस प्रोजेक्ट पर दो माह के अंदर विभागीय टेंडर के माध्यम से कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.
उक्त योजना को लेकर प्लॉट नंबर 164 व 165 पर लगभग 1 एकड़ जमीन अंचल प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गई है. बताया कि योजना के तहत 2500 स्कावयर मीटर में प्लांट तथा 400 स्कावयर मीटर में दो अलग-अलग जगहों पर टैंक बनाये जायेंगे. गौरतलब हो कि उक्त प्लांट के निर्माण के बाद प्रखंड के अमड़ापाड़ा बाजार, संथाली व बासमती गांवों के सैकड़ों परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पायेगा. सूत्रों के अनुसार योजना के देख-रेख के लिए गांव में समिति का गठन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version