ऊंचाई से गिरकर हुई गौतम मंडल की मौत
होर्डिंग से गिर कर ठेका मजदूर की मौत फरक्का : एनटीपीसी फरक्का के कोल होर्डिंग से गिरने से 45 वर्षीय एक ठेका मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य मजदूर घायल हो गये. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मडांगा गांव निवासी सुदर्शन घोष 45 वर्ष एनटीपीसी के कोल होर्डिंग के 50 फीट […]
होर्डिंग से गिर कर ठेका मजदूर की मौत
फरक्का : एनटीपीसी फरक्का के कोल होर्डिंग से गिरने से 45 वर्षीय एक ठेका मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य मजदूर घायल हो गये. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मडांगा गांव निवासी सुदर्शन घोष 45 वर्ष एनटीपीसी के कोल होर्डिंग के 50 फीट उपर काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक वह नीचे गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं 4 नंबर यूनिट से समोजीत दास तथा 5 नंबर यूनिट से मंटु मंडल घायल हो गये. दोनों घायलों को एनटीपीसी के पीटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.