दो पक्षों में मारपीट, एक घायल
हिरणपुर : थाना क्षेत्र के खिदिरपुर गांव में रविवार को खेत में बछड़ा घुसने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में गांव के दीनदयाल मंडल घायल हो गया. उसने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि खेत में बछड़ा घुस गया था. इसको लेकर शुबल मंडल, […]
हिरणपुर : थाना क्षेत्र के खिदिरपुर गांव में रविवार को खेत में बछड़ा घुसने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में गांव के दीनदयाल मंडल घायल हो गया. उसने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि खेत में बछड़ा घुस गया था. इसको लेकर शुबल मंडल, उर्मिला देवी, धनु मंडल एवं अचित मंडल ने रॉड से वार कर घायल कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.