ग्वालपाड़ा गांव में डीएसपी ने की कार्रवाई
Advertisement
खाद लदा ट्रक जब्त
ग्वालपाड़ा गांव में डीएसपी ने की कार्रवाई डीएसपी की गाड़ी देख भाग रहा था चालक नलहट्टी से मुरारोई पश्चिम बंगाल का है चालान चालक व खलासी से हो रही पूछताछ महेशपुर : थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव के समीप स्थित शिव मंदिर के पास डीएसपी मुख्यालय की गाड़ी देख कर एक ट्रक चालक द्वारा ट्रक […]
डीएसपी की गाड़ी देख भाग रहा था चालक
नलहट्टी से मुरारोई पश्चिम बंगाल का है चालान
चालक व खलासी से हो रही पूछताछ
महेशपुर : थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव के समीप स्थित शिव मंदिर के पास डीएसपी मुख्यालय की गाड़ी देख कर एक ट्रक चालक द्वारा ट्रक को बैक गियर में तेजी से लाकर समीप के पेट्रोल पंप में खड़ा कर दिया. ट्रक को इस तरह वापस ले जाने पर डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ नवनीत हेंब्रम ने अपनी वाहन वापस पेट्रोल पंप लाकर उक्त ट्रक चालक से पूछताछ की. ट्रक चालक द्वारा टाल-मटोल जवाब देने पर डीएसपी ट्रक को जब्त कर चालक व खलासी से पूछताछ की. ट्रक की जांच करने पर ट्रक में खाद लदा पाया. जिस पर चालान की मांग करने पर,
चालान नलहट्टी से मुरारोई पश्चिम बंगाल का पाया गया. जिसमें 100 बोरा डीएपी तथा 100 बोरा यूरिया का उल्लेख था. वहीं ट्रक पर 160 बोरा डीएपी तथा 100 बोरा यूरिया पाया गया. ट्रक चालक हिरणपुर निवासी मुरशेद शेख ने बताया कि ट्रक हिरणपुर निवासी धनंजय मंडल का है. बताया कि नलहट्टी से खाद लोड कर हिरणपुर जा रहा था. ट्रक चालक व खलासी को महेशपुर थाना को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement