खाद लदा ट्रक जब्त

ग्वालपाड़ा गांव में डीएसपी ने की कार्रवाई डीएसपी की गाड़ी देख भाग रहा था चालक नलहट्टी से मुरारोई पश्चिम बंगाल का है चालान चालक व खलासी से हो रही पूछताछ महेशपुर : थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव के समीप स्थित शिव मंदिर के पास डीएसपी मुख्यालय की गाड़ी देख कर एक ट्रक चालक द्वारा ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 5:11 AM

ग्वालपाड़ा गांव में डीएसपी ने की कार्रवाई

डीएसपी की गाड़ी देख भाग रहा था चालक
नलहट्टी से मुरारोई पश्चिम बंगाल का है चालान
चालक व खलासी से हो रही पूछताछ
महेशपुर : थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव के समीप स्थित शिव मंदिर के पास डीएसपी मुख्यालय की गाड़ी देख कर एक ट्रक चालक द्वारा ट्रक को बैक गियर में तेजी से लाकर समीप के पेट्रोल पंप में खड़ा कर दिया. ट्रक को इस तरह वापस ले जाने पर डीएसपी मुख्यालय पाकुड़ नवनीत हेंब्रम ने अपनी वाहन वापस पेट्रोल पंप लाकर उक्त ट्रक चालक से पूछताछ की. ट्रक चालक द्वारा टाल-मटोल जवाब देने पर डीएसपी ट्रक को जब्त कर चालक व खलासी से पूछताछ की. ट्रक की जांच करने पर ट्रक में खाद लदा पाया. जिस पर चालान की मांग करने पर,
चालान नलहट्टी से मुरारोई पश्चिम बंगाल का पाया गया. जिसमें 100 बोरा डीएपी तथा 100 बोरा यूरिया का उल्लेख था. वहीं ट्रक पर 160 बोरा डीएपी तथा 100 बोरा यूरिया पाया गया. ट्रक चालक हिरणपुर निवासी मुरशेद शेख ने बताया कि ट्रक हिरणपुर निवासी धनंजय मंडल का है. बताया कि नलहट्टी से खाद लोड कर हिरणपुर जा रहा था. ट्रक चालक व खलासी को महेशपुर थाना को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version