उपायुक्त ने गांव पहुंचकर जाना डायरिया पीड़ितोंे का हाल
पाकुड़िया : पायुक्त ए मुथु कुमार ने गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के डायरिया से पीडि़त गांव बनियापसार का भ्रमण किया. इससे पूर्व उपायुक्त श्री कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया पहुंचकर बनियापसार पंचायत के डायरिया मरीजों की जानकारी उपस्थिति चिकित्सकों से ली तथा अस्पताल में इलाजरत मरीजों का हाल भी जाना. उन्होंने मौके पर मौजूद […]
पाकुड़िया : पायुक्त ए मुथु कुमार ने गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के डायरिया से पीडि़त गांव बनियापसार का भ्रमण किया. इससे पूर्व उपायुक्त श्री कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया पहुंचकर बनियापसार पंचायत के डायरिया मरीजों की जानकारी उपस्थिति चिकित्सकों से ली तथा अस्पताल में इलाजरत मरीजों का हाल भी जाना. उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सकों से अस्पताल में स्टॉक दवा की भी जानकारी ली.
इधर बनियापसार पंचायत के डायरिया से पीड़ित गांव का निरीक्षण के दौरान लतारटोला, मांझीटोला व मुहीलीपाड़ा में बंद पड़े चापाकल को दुरूस्त करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. विशनपुर गांव पहुंचकर उपायुक्त श्री कुमार ने डायरिया पीड़ित मरीजों का हाल भी जाना साथ ही मौके पर मौजूद सीएस नलिनीकांत मेहरा को इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत भी दी. मौके पर एसीएमओ रामजी भगत, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.