पाकुड़ : हिरणपुर थाना क्षेत्र के हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य पथ पर विगत 29 जून की देर शाम सीतपहाड़ी के समीप पत्थर व्यवसायी विभाष मिश्रा के हुए छिनतई मामले में पुलिस का हाथ अब भी खाली है. वहीं हिरणपुर थाना क्षेत्र के ही मुख्य बाजार से दिन-दहाड़े एक महिला से हुए 40 हजार की छिनतई मामले में भी पुलिस को अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस अब भी उपरोक्त दोनों अापराधिक मामलों में अंधेरे में ही तीर चला रही है.
अब तक पुलिस द्वारा की गयी दर्जनों स्थान पर छापेमारी के बाद भी पुलिस को कोई भी ऐसा सुराग नहीं मिल पाया है. जिससे पुलिस उपरोक्त मामले का खुलासा कर सके. हालांकि पुलिस अब भी यही दावा कर रही है कि जल्द ही दोनों मामले का खुलासा पुलिस करेगी.