हिरणपुर के हाथकाठी में बनेगा ओपी हेलीपैड, स्थल चयनित
हिरणपुर : अंचल प्रशासन द्वारा ओपी हेलीपैड निर्माण को लेकर हाथकाठी का चयन कर उपायुक्त पाकुड़ को रिपोर्ट भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार प्रशासनिक रूप से हिरणपुर में ओपी हेलीपैड का निर्माण कराया जाना है. इसको लेकर अंचलाधिकारी डांगुर कोड़ाह ने बताया कि हेलीपैड निर्माण को लेकर हाथकाठी मौजा अंतर्गत आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय […]
हिरणपुर : अंचल प्रशासन द्वारा ओपी हेलीपैड निर्माण को लेकर हाथकाठी का चयन कर उपायुक्त पाकुड़ को रिपोर्ट भेजी गयी है. जानकारी के अनुसार प्रशासनिक रूप से हिरणपुर में ओपी हेलीपैड का निर्माण कराया जाना है. इसको लेकर अंचलाधिकारी डांगुर कोड़ाह ने बताया कि हेलीपैड निर्माण को लेकर हाथकाठी मौजा अंतर्गत आदिम जनजाति आवासीय विद्यालय के पूर्व भाग में स्थित दो एकड़ जमीन का चयन किया गया है. वहीं इसकी अभिलेख बना कर वरीय पदाधिकारियों को भेज दिया गया है.