अब शराबियों व जुआरियों की खैर नहीं

पाकुड़ : सदर प्रखंड के चांचकी पंचायत भवन के निकट गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने गांव में शराब व जुआ पर रोक लगाने को लेकर बैठक की. बैठक में मुसलिम समाज के सरदार अब्दुल कासीम, एएसआइ एनके सिंह, मुखिया मुस्ताक अली, पंचायत समिति सदस्य जोहरूल हक, उपमुखिया हलतारा बीबी आदि मौजूद थे. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 4:17 AM

पाकुड़ : सदर प्रखंड के चांचकी पंचायत भवन के निकट गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने गांव में शराब व जुआ पर रोक लगाने को लेकर बैठक की. बैठक में मुसलिम समाज के सरदार अब्दुल कासीम, एएसआइ एनके सिंह, मुखिया मुस्ताक अली, पंचायत समिति सदस्य जोहरूल हक, उपमुखिया हलतारा बीबी आदि मौजूद थे. बैठक में चांचकी, जयकिस्टोपुर, अंजना, पृथ्वीनगर में खुलेआम हो रही शराब की बिक्री एवं जुआ पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.

उक्त कार्यो पर रोक लगाने के लिए युवा कमेटी का गठन किया जायेगा और शराब बेचते एवं शराब का सेवन करते पाये जाने वालों पर सामाजिक दंड लगाया जायेगा. यहां उल्लेखनीय है कि चांचकी ब्रिज, दीघीपाड़ा, जयकिस्टोपुर आदि स्थानों में शराब की बिक्री खुलेआम होती है और इसके चपेट में गांव के युवा आ रहे हैं. बैठक में मो. सरदार, अब्दुल सरदार, आलमगीर आलम, अनवर, मुसलेउद्दीन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version