तीन डीलरों के लाइसेंस किये रद्द

एसडीओ ने किया राशन दुकानों का निरीक्षण पाकुड़ : एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने गुरुवार को हिरणपुर व पाकुड़ प्रखंड के आधा दर्जन राशन दुकानों में अतिरिक्त बीपीएल योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्धारित दर से ज्यादा कीमत लेकर केरोसिन तेल का वितरण करने, निर्धारित मात्र से कम खाद्यान्न का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 4:17 AM

एसडीओ ने किया राशन दुकानों का निरीक्षण

पाकुड़ : एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज ने गुरुवार को हिरणपुर व पाकुड़ प्रखंड के आधा दर्जन राशन दुकानों में अतिरिक्त बीपीएल योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्धारित दर से ज्यादा कीमत लेकर केरोसिन तेल का वितरण करने, निर्धारित मात्र से कम खाद्यान्न का वितरण करने, राशन दुकानों में सूचना पट नहीं लगाने आदि अनियमितता को लेकर राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी.

एसडीओ श्री पंकज ने बताया कि हिरणपुर प्रखंड के राशन दुकानदार पवन साहा के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि जनवरी माह का केरोसिन तेल राशन डीलर श्री साह ने फर्जी तरीके से टीप निशान लगाकर कालाबाजारी कर दी. बताया गया कि सदर प्रखंड के पोचाथोल पंचायत अंतर्गत दीपू सामुएल मरांडी, गोगो एवन स्वयं सहायता समूह, जीसू सोरेन का लाइसेंस निलंबित किया गया है. एसडीओ ने बताया कि राशन डीलर मो फकरूद्दीन व मो सलाउद्दीन से स्पष्टीकरण पूछा गया है.

Next Article

Exit mobile version