पेयजल कूप के निर्माण में लोकपाल ने जतायी नाराजगी

मिर्जाचौकी : लोकपाल अब्दुस सुभान ने गुरुवार को मंडरो प्रखंड कौड़ी खुटौना पंचायत व पिंडरा पंचायत में मनरेगा के तहत निर्मित पेयजल कूप का निरीक्षण किया. उन्होंने लगभग आधा दर्जन कूप का पानी गुणवत्तापूर्ण पाया गया. वही पिंडरा पंचायत के माथाडीह ग्राम में योजना संख्या 12 वर्ष 2012-13 के योजना के तहत वन पेयजल कूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 4:18 AM

मिर्जाचौकी : लोकपाल अब्दुस सुभान ने गुरुवार को मंडरो प्रखंड कौड़ी खुटौना पंचायत व पिंडरा पंचायत में मनरेगा के तहत निर्मित पेयजल कूप का निरीक्षण किया. उन्होंने लगभग आधा दर्जन कूप का पानी गुणवत्तापूर्ण पाया गया. वही पिंडरा पंचायत के माथाडीह ग्राम में योजना संख्या 12 वर्ष 2012-13 के योजना के तहत वन पेयजल कूप पर नाराजगी जतायी. पेयजल कूप बनने के साथ ही धंस गया है.

लोकपाल ने अभिकत्र्ता सुबोध मंडल को दोबारा कूप बनाने का निर्देश दिया. वही प्रखंड में कई ऐसे पेयजल कूप बने है. जहां कूप को मिट्टी के गिलेबा से जोड़ा गया है. मिट्टी के गिलेबा से 10 इंच जोड़ा गया है. इस संबंध में जब एई दुखा मंडल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा ही प्रोजेक्ट में है.

इधर लोकपाल श्री सुभान से मंडरो प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशन कुमार, रोजगार सेवक व पंचायत सेवक के साथ बैठक कर दो फरवरी से काम मांगो अभियान की जानकारी दी. जॉब कार्डधारी दो फरवरी से प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर काम मांग सकते है.

Next Article

Exit mobile version