मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिये जाने पर प्रार्थना सभा
पाकुड़ : संत जोसफ प्यादापुर की ओर से शहर के पावर सब स्टेशन के समीप स्थापित मदर टेरेसा की प्रतिमा के समीप मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिये जाने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त ए मुथु कुमार उपस्थित थे. उपायुक्त श्री कुमार, फादर मार्शल हेंब्रम, प्रमोद […]
पाकुड़ : संत जोसफ प्यादापुर की ओर से शहर के पावर सब स्टेशन के समीप स्थापित मदर टेरेसा की प्रतिमा के समीप मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिये जाने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त ए मुथु कुमार उपस्थित थे. उपायुक्त श्री कुमार, फादर मार्शल हेंब्रम, प्रमोद कैथा,
कुलदीप बागे द्वारा मदर टेरेसा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त श्री कुमार ने मदर टेरेसा के जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि लोगों को उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए. कहा कि मदर टेरेसा ने अपने जीवन में लोगों को काफी मदद की. मौके पर जिले के इसाई धर्मावलंबी महिला, पुरूष व बच्चों की काफी भीड़ देखी गयी. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मीता पांडे, वार्ड पार्षद किरण लाल कापरी, एलेक्स साम, चंपा हेंब्रम, सरोज मुर्मू, सबीना मुर्मू, सिस्टर टेरेसा मुर्मू, मंटु बास्की, बेटका मरांडी, विराम मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.