पाकुड़िया में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन की मौत
एक माह से जला हुआ है तलवा प्रधान टोला का ट्रांसफारमर पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के तलवा गांव स्थित प्रधान टोला में मंगलवार को शाम चार बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. गांव में लगे विद्युत पोल पर […]
एक माह से जला हुआ है तलवा प्रधान टोला का ट्रांसफारमर
पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के तलवा गांव स्थित प्रधान टोला में मंगलवार को शाम चार बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. गांव में लगे विद्युत पोल पर 440 वोल्ट का एलटी तार खींचे जाने के क्रम में 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ जाने से यह घटना हुई है.
जानकारी के मुताबिक तलवा प्रधान टोला का ट्रांसफारमर विगत एक माह से जला हुआ है. विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित है. ग्रामीण सेत सोरेन, बबलू मुर्मू, गणेश मिर्धा व राम कुमार मिर्धा द्वारा मंगलवार को 440 वोल्ट का एलटी तार जोड़ने के लिए खींचा जा रहा था.
इसी बीच ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार में संपर्क होने से सभी लोग उसकी चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना विभाग को मिलते ही तत्काल बिजली काट दी गयी. इधर, घायलावस्था में सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया
में भर्ती कराया गया. चिकित्सक डॉ गुणाधर मांझी ने स्थिति चिंताजनक बताते हुए सभी को बाहर रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट ले जाया गया. रास्ते में ही बबलू मुर्मू (40), सेत सोरेन (35), गणेश मिर्धा (30) की मौत हो गई.
स्थानीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और बिजली विभाग को उपरोक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने को कहा है.
ट्रांसफारमर से एलटी तार खींचे जाने के क्रम में करंट की चपेट में आये ग्रामीण
घायल को इलाज के लिए ले जाते ग्रामीण.