पाकुड़ : चोरी के मोबाइल के साथ पकड़े गये चारों युवकों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बल्लभपुर निवासी पिंटू सरकार चोरी के मोबाइल को बेचने का प्रयास में है. इसी सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंच कर उपरोक्त युवक को धर-दबोचा. वहीं उसके निशानदेह पर मुहल्ले के तारक दास उर्फ
भोला दास के पास से एक सैमसंग मोबाइल, बापी सरकार के पास से दो कीमती मोबाइल व राहुल घोष के पास से एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने उपरोक्त सभी युवक के पास से मोबाइल के कागजात प्रस्तुत करने को कहा. कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पूछताछ के क्रम में युवकों ने पुलिस को बताया कि उपरोक्त मोबाइल पिंटू सरकार के पास सस्ते दामों में खरीदा गया था. जब पिंटू सरकार से पूछताछ की गयी तो बताया कि उपरोक्त मोबाइल साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ से खरीदा गयाा है. वह उक्त धंधा काफी दिनों से कर रहा है. मामले को लेकर पुलिस ने कांड संख्या 199/16 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.