विरोध में हिरणपुर-पाकुड़ सड़क जाम
वार्ड संख्या सात व आठ के लोगों ने की ट्रांसफाॅर्मर की मांग पाकुड़ : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या सात व आठ के लोगों ने ट्रांसफाॅर्मर की मांग को लेकर बुधवार की शाम को पाकुड़-हिरणपुर पथ को कालीभषाण पोखर के समीप जाम कर दिया. जिस कारण उक्त पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो […]
वार्ड संख्या सात व आठ के लोगों ने की ट्रांसफाॅर्मर की मांग
पाकुड़ : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या सात व आठ के लोगों ने ट्रांसफाॅर्मर की मांग को लेकर बुधवार की शाम को पाकुड़-हिरणपुर पथ को कालीभषाण पोखर के समीप जाम कर दिया. जिस कारण उक्त पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. वहीं शाम का समय रहने से वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम का नेतृत्व कर रहे वार्ड पार्षद चंदना घोष व नरेश राउत ने कहा कि उपरोक्त दोनों वार्ड के मुहल्लों में बिते चार दिनों से बिजली पूरी तरह बाधित है. जिस कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं बिजली बाधित रहने से पानी की समस्या काफी गंभीर है. जाम कर रहे लोगों द्वारा विद्युत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी. लोगों का कहना था कि जब तक नया ट्रांसफाॅर्मर लगा कर वार्ड में बिजली बहाल नहीं की जायेगी तब तक सड़क जाम रहेगा. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.