मतदान केंद्रों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट देने का निर्देश
बीएलओ को दी गयी चुनाव आयोग के नये निर्देशों की जानकारी पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राम कुमार साहा ने किया. बैठक में मौजूद सदर प्रखंड के बूथ लेवल अधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव […]
बीएलओ को दी गयी चुनाव आयोग के नये निर्देशों की जानकारी
पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राम कुमार साहा ने किया. बैठक में मौजूद सदर प्रखंड के बूथ लेवल अधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी दी गयी.
बैठक में बूथ लेवल अधिकारियों को अपने-अपने मतदान केंद्रों की वर्तमान स्थिति तथा पेयजल, शौचालय, बिजली आदि व्यवस्था की रिपोर्ट प्रपत्र में भर कर जमा करने के निर्देश दिया गया. मतदान केंद्रों में किये जा रहे दिवाल लेखन की भी जानकारी ली गयी. बैठक में मौजूद बूथ लेवल अधिकारियों को अपने-अपने मतदान केंद्रों के तीन मतदाताओं के मोबाइल संख्या का प्रतिवेदन जमा करने का आदेश दिया गया व बीएलओ को प्रपत्र भी दिया गया. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी संतोष कुमार भी मौजूद थे.