देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा

पाकुड़/हिरणपुर/लिट्टीपाड़ा/अमड़ापाड़ा/महेशपुर/ पाकुड़िया : जिले भर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा शनिवार को धूमधाम से की गयी. जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन, ऑटो स्टैंड, बस स्टैंड, पावर सब स्टेशन, ग्रिड स्टेशन, दूरभाष केंद्र, पेट्रोल पंप के अलावे मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र के अलावे दर्जनों स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 5:00 AM

पाकुड़/हिरणपुर/लिट्टीपाड़ा/अमड़ापाड़ा/महेशपुर/ पाकुड़िया : जिले भर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा शनिवार को धूमधाम से की गयी.

जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन, ऑटो स्टैंड, बस स्टैंड, पावर सब स्टेशन, ग्रिड स्टेशन, दूरभाष केंद्र, पेट्रोल पंप के अलावे मालपहाड़ी पत्थर औद्योगिक क्षेत्र के अलावे दर्जनों स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी. विश्वकर्मा पूजा के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक दुकानों, कल कारखानों, गैरेज आदि प्रतिष्ठानों में भी पूजा अर्चना की गयी.
पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के अलावे सीतपहाड़ी, महारो पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में व्यवसायियों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना लोगों ने धुम-धाम से मनाई
लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान विश्कर्मा की पूजा धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर विभिन्न प्रतिष्ठानों मे प्रतिमा पूजा भी की गयी. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय सहित डुमरचीर, पाडेरकोला, आलुबेड़ा, सिंगारसी के अलावे अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूम-धाम से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी. क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गयी.
मौके पर विभिन्न पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गयी. विभिन्न प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के अलावे भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गैरेजों, क्रशरों व मशनरी प्रतिष्ठानों में धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी. पूजा के बाद मजदूरों सहित ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. विश्वकर्मा पूजा के मौके पर भव्य पंडाल एवं आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी.

Next Article

Exit mobile version