चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक पकड़ाया

पाकुड़ : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के ऑटो गली में छापेमारी कर चोरी के एक मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उपरोक्त थाना क्षेत्र के ऑटो गली निवासी बबलू शेख अपने घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 5:43 AM

पाकुड़ : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के ऑटो गली में छापेमारी कर चोरी के एक मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उपरोक्त थाना क्षेत्र के ऑटो गली निवासी बबलू शेख अपने घर में एक चोरी की मोटरसाइकिल रखी है. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर बबलू शेख को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके घर से सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. पुलिस गिरफ्तार बबलू शेख को जेल भेजते हुए मामले की छानबीन कर रही है.

मोटरसाइकिल पर लिखा नंबर कार का
पुलिस ने जिस मोटरसाइकिल को बबलू शेख के घर से बरामद किया है. उस मोटरसाइकिल पर लिखा नंबर डब्ल्यूबी 42 यू 8712 एक कार का है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक उपरोक्त नंबर पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिला निवासी शेख इस्लाम के नाम से इंडिगो इसीएफ कार का है. पुलिस के मुताबिक उपरोक्त कार के नंबर को मोटरसाइकिल पर लगाया गया था. पुलिस जब्त मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर को खंगालने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version