जवानों की समस्याओं का होगा समाधान
जायजा . पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान डीआइजी अखिलेश कुमार झा ने कहा पुलिस लाइन के रसोई घर, मैगजीन हाउस का लिया जायजा परिसर की नियमित साफ-सफाई करने का दिया निर्देश एसपी ने पुष्प गुच्छ देकर डीआइजी का किया स्वागत पाकुड़ : नवनियुक्त डीआइजी अखिलेश कुमार झा ने सोमवार को पाकुड़ स्थित पुलिस लाइन […]
जायजा . पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान डीआइजी अखिलेश कुमार झा ने कहा
पुलिस लाइन के रसोई घर, मैगजीन हाउस का लिया जायजा
परिसर की नियमित साफ-सफाई करने का दिया निर्देश
एसपी ने पुष्प गुच्छ देकर डीआइजी का किया स्वागत
पाकुड़ : नवनियुक्त डीआइजी अखिलेश कुमार झा ने सोमवार को पाकुड़ स्थित पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने भोजन कक्ष, रसोई घर, बगीचे, मैगजीन हाउस, बैरिकेडिंग आदि का बारी-बारी से जायजा लिया. डीआजी श्री झा ने पुलिस लाइन को साफ-सुथरा रखने सहित अन्य कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों की समस्याओं से भी रू-ब-रू होकर निदान की दिशा में पहल करने की बात कही है.
जिले में विधि-व्यवस्था चुस्त रखने के लिए उन्होंने एसपी को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने एसपी को जिले के सभी थानों में लंबे समय से फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित कांडों का निष्पादन आदि का निर्देश दिया. इस दौरान डीआइजी ने नया समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय का भी निरीक्षण किया. सर्वप्रथम सर्किट हाउस में एसपी अजय लिंडा ने पुष्पगुच्छ देकर डीआइजी श्री झा का स्वागत किया.
मौके पर एसपी अजय लिंडा, एसडीपीओ संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर, नगर थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे डीआइजी अखिलेश कुमार झा को मेजर अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.