आतंकी हमले में शहीद जवानों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

पाकुड़ : कश्मीर के उड़ी में 12 बिग्रेड मुख्यालय पर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भाजपा पाकुड़ इकाई द्वारा शहर के टीन बंगला स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदमकद प्रतिमा के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष श्यामल कुमार गोस्वामी ने किया. मौके पर मौजूद भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 5:01 AM

पाकुड़ : कश्मीर के उड़ी में 12 बिग्रेड मुख्यालय पर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भाजपा पाकुड़ इकाई द्वारा शहर के टीन बंगला स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदमकद प्रतिमा के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष श्यामल कुमार गोस्वामी ने किया. मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के प्रतिमा के समक्ष कैंडल जला कर पाकिस्तान प्रायोजित कायरता पूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

साथ ही उनकी आत्मा की शांति व परिजनों को सहन शक्ति प्रदान किये जाने को लेकर दो मिनट कर मौन रखते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवीधन टुडू, अनुग्राहित प्रसाद साह सहित अन्य ने घटना की निंदा करते हुए अपने विचार रखे. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, पूर्व विधायक बेणी प्रसाद गुप्ता, जिप अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, शर्मिला रजक, सादेकुल आलम, शंपा साहा, रीता देवी, पार्वती देवी, विवेकानंद तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version