प्रखंड संसाधन केंद्रों में जड़ा ताला

विरोध . मांगों को लेकर बीआरपी-सीआरपी महासंघ का विरोध प्रदर्शन पाकुड़, पाकुड़िया व हिरणपुर के प्रखंड संसाधन केंद्रों में काम ठप कहा, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी तालाबंदी पाकुड़/पाकुडि़या/हिरणपुर: बीआरपी-सीआरपी महासंघ इकाई के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 5:04 AM

विरोध . मांगों को लेकर बीआरपी-सीआरपी महासंघ का विरोध प्रदर्शन

पाकुड़, पाकुड़िया व हिरणपुर के प्रखंड संसाधन केंद्रों में काम ठप
कहा, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी तालाबंदी
पाकुड़/पाकुडि़या/हिरणपुर: बीआरपी-सीआरपी महासंघ इकाई के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में ताला जड़ दिया. तालाबंदी का नेतृत्व कर रहे संघ के महासचिव ऋषि रंजन सिन्हा ने बताया कि नियुक्ति के बाद से ही प्रदेश में कार्यरत बीआरपी-सीआरपी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं. बावजूद सरकार मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई पहल नहीं कर हरी. इसी को लेकर संघ के बैनर तले प्रखंड संसाधन केंद्र में तालाबंदी की गयी. कहा कि जब तक सरकार द्वारा मांगों को पूरा नहीं की जाती.
तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं संघ के सदस्यों द्वारा अपने मांगों के समर्थन में सरकार के विरूद्ध नारेबाजी भी की. मौके पर अमृत ओझा, निहार रंजन सरकार, तपन कुमार दा, सरफराज अहमद, बबीता बगेरिया, नीतू कुमारी, तयजुद्दीन शेख सहित अन्य उपस्थित थे. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बीआरपी-सीआरपी महासंघ झारखंड प्रदेश द्वारा आयोजित निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को संघ के सदस्यों द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र में ताला जड़ दिया गयाा. तालाबंदी के दौरान संजीव घोष, ऐनुल हक, किशोर कुमार दत्ता, दिलीप पाल, शिवनारायण भगत, तारक वर्मा सहित अन्य मौजूद थे. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार अपने मांगों के समर्थन में बीआरपी-सीआरपी कर्मियों ने प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में तालाबंदी कर दी. महासंघ की मांगों में वेतन वृद्धि भत्ता, स्वीकृत पदों पर समायोजन आदि शामिल हैं. मौके पर संजय जायसवाल, गौरव कुमार, अली हुसैन, खबिर अंसारी, मफिजुद्दीन अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, सुजीत चार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version