दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद महेशपुर : थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव में विगत सोमवार को विश्वकर्मा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक विश्वकर्मा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन को लेकर […]
विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद
महेशपुर : थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव में विगत सोमवार को विश्वकर्मा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक विश्वकर्मा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन को लेकर घनश्यामपुर व काठशल्ला गांव के मजदूरों के बीच विवाद हो गया. बाद में मामला समझा-बुझा कर शांत कर दिया गया था. परंतु गुरुवार को उसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया है और देखते ही देखते ही दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट होने लगी.
इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामचंद्र राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया. वहीं घटना में घायल घनश्यामपुर निवासी अंजली माल 35, टीटन शेख 22, रूमेला बेबा 50 को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सभी को बाहर भेज दिया है. पुलिस ग्रामीणों को समझा कर मामले की छानबीन कर रही है.
ओवरलोड वाहनों का नहीं करेंगे परिचालन