45 दिनों बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर
पाकुड़िया : महेशपुर प्रखंड के काशीनाथपुर के सुंदरपहाड़ी स्थित फुलीन मरांडी व सुलेमान मरांडी के पत्थर खदान में हुए अवैध विस्फोट के दौरान तीन महिला मजदूरों की मौत मामले के 45 दिनों के बाद भी पुलिस घटना के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के […]
पाकुड़िया : महेशपुर प्रखंड के काशीनाथपुर के सुंदरपहाड़ी स्थित फुलीन मरांडी व सुलेमान मरांडी के पत्थर खदान में हुए अवैध विस्फोट के दौरान तीन महिला मजदूरों की मौत मामले के 45 दिनों के बाद भी पुलिस घटना के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजनों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. मृतक के परिजन दिनेश मरांडी, नोगेन बेसरा, साहेब किस्कू ने बताया कि अपने ही राज्य में इंसाफ का यह हाल है तो अबुआ राज अबुआ दिशोम का क्या मतलब रह गया.
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गयी तो मडगांवा गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जायेगा. मामले को लेकर थाना प्रभारी हनुमान शरण सिन्हा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. ज्ञात हो कि 25 दिसंबर को काशीनाथपुर के सुंदरपहाड़ी मौजा में पत्थर खदान में हुए विस्फोट से मडगांवा गांव के तीन महिला मजदूरों की मौत हो गयी थी.