हिरणपुर में जब्त किये सात ओवरलोड ट्रक
हिरणपुर में जब्त ट्रक. हिरणपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल ने शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर पत्थर लदे सात ओवरलोड ट्रक को जब्त कर हिरणपुर पुलिस को सौंप दिया. वहीं कई वाहन चालकों के पास जरूरी कागजात नहीं, उनसे जुर्माना वसूला गया. जानकारी के अनुसार डीटीओ श्री मंडल ने हिरणपुर-कोटालपोखर पथ के […]
हिरणपुर में जब्त ट्रक.
हिरणपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी राम कुमार मंडल ने शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर पत्थर लदे सात ओवरलोड ट्रक को जब्त कर हिरणपुर पुलिस को सौंप दिया. वहीं कई वाहन चालकों के पास जरूरी कागजात नहीं, उनसे जुर्माना वसूला गया. जानकारी के अनुसार डीटीओ श्री मंडल ने हिरणपुर-कोटालपोखर पथ के बरमसिया के निकट खनन क्षेत्र से आ रही ट्रकों में छापेमारी कर पत्थर लदे ट्रक संख्या बीआर 06 जीए 1870, जेएच 16 बी 2174, बीआर 06 जीबी 9581, ओआर 04 जी 8625, डब्ल्यूबी 59 बी 1862, जेएच 15 ई 5574 व जेएच 02 एफ 3091 को जब्त किया है. सभी ट्रकों को थाना को सौंप दिया गया.