आयोजन . इशाकपुर पंचायत के विशेष ग्राम सभा में मंत्री चंद्रप्रकाश ने कहा
Advertisement
स्वच्छ पंचायतों से समृद्ध होगा राज्य
आयोजन . इशाकपुर पंचायत के विशेष ग्राम सभा में मंत्री चंद्रप्रकाश ने कहा स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करने को लेकर लोगों से की अपील पाकुड़ : सदर प्रखंड के इशाकपुर पंचायत भवन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूबे के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने हिस्सा […]
स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करने को लेकर लोगों से की अपील
पाकुड़ : सदर प्रखंड के इशाकपुर पंचायत भवन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूबे के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने हिस्सा लिया. मंच पर पहुंचते ही मंत्री श्री चौधरी को मुखिया सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि गांधी जयंती के मौके पर राज्य भर में यह अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है.
स्वच्छ समाज के निर्माण के साथ स्वच्छ झारखंड का निर्माण करना सपना है और यह तभी साकार होगा जब आम लोग बढ़-चढ़ कर इस अभियान में अपनी साझेदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि पंचायत स्वच्छ और समृद्ध होगा तो निश्चित तौर पर देश के मानचित्र में झारखंड भी स्वच्छ और समृद्ध राज्य के रूप में जाना जायेगा. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि आयोजित ग्राम सभा में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और आवश्यकतानुसार अपने पंचायत में विकास के लिए योजनाओं का चयन करें.
मौके पर उपायुक्त ए मुथु कुमार, एसपी अजय लिंडा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद झा सहित अन्य ने भी संबोधित किया. मौके पर मुख्य रूप से पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता रास बिहारी सिंह, एसडीपीओ संतोष कुमार, पंचायत के मुखिया हाबुल पहाडि़या, बीडीओ रौशन कुमार, जेएसएस राम कुमार साहा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, सदस्य अनुग्राहित साहा, भाजपा नेता हिसाबी राय सहित अन्य मौजूद थे.
नवादा पंचायत के मुखिया को किया सम्मानित : सूबे के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कार्यक्रम के अंत में सदर प्रखंड पाकुड़ के नवादा पंचायत के मुखिया वजीफा बीबी को खुले में शौच मुक्त पंचायत बनाये जाने पर उन्हें सम्मानित किया. मुखिया वजीफा बीबी द्वारा कम समय में अपने पंचायत में पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था कराते हुए खुले में शौच से मुक्ति दिलाने को लेकर अन्य पंचायत के मुखिया को भी सीख लेने की बात मंत्री श्री चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखिया अगर चाह लें कि पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर उतारना है तो निश्चित तौर पर यह मिशन कारगर होगी.
ग्राम सभा के दौरान स्वच्छता का शपथ लेते मंत्री, डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारी.
मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन ग्राम सभा में उपस्थित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
सदर प्रखंड के इशाकपुर स्थित पंचायत भवन में आयोजित विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व आम लोगों को शपथ दिलाई. जिसमें अपने ग्राम को सशक्त व सुदृढ़ बनाने, बापू के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए सदैव कृतसंकल्प रहने की शपथ दिलाई. मौके पर उपस्थित मंत्री , पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्राम लोगों ने मुख्यमंत्री दिलाये गये शपथ पत्र पढ़ने के बाद संकल्प लिया कि आज से होने वाले सभी ग्राम सभा में भाग लेकर पंचायत के विकास को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे.
कार्यक्रम के पूर्व मंत्री ने किया माल्यार्पण
कार्यक्रम के पूर्व सूबे के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कार्यक्रम स्थल पर ही सर्वप्रथम गांधी जी तथा लालबहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उनके आदर्शों के बारे में बताया. साथ ही मौके पर मौजूद उपायुक्त ए मुथु कुमार, एसपी अजय लिंडा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद झा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रास बिहारी सिंह सहित अन्य ने भी माल्यार्पण किया.
ग्रामीणों ने मंत्री को सौंपा मांग पत्र
नवादा पंचायत के ग्रामीणों ने मंत्री को मांग पत्र सौंप कर डेंगू के बढ़ते प्रकोप से लोगों को बचाने की मांग की है. दिये गये मांग पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि नवादा पंचायत में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. इलाज के लिए सदर अस्पताल में पीडि़त मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. मांग पत्र के माध्यम से अस्पताल को पूरी तरह व्यवस्थित करने की मांग किया गया है. मंत्री को दिये गये आवेदन में ग्रामीण मो महफिजुर रहमान, मो मोईदुर इस्लाम, मोनीरूल इस्लाम, मोशर्रफ हुसैन सहित अन्य शामिल है.
सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में निभायें भूमिका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement