फिर से दो नये मरीज मिले

स्वास्थ्य. हिरणपुर में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप मरीजों का इलाज भागलपुर व दुमका में चल रहा स्वास्थ्य विभाग ने गांव में भेजी टीम हिरणपुर : प्रखंड क्षेत्र के हिरणपुर बाजार क्षेत्र स्थित थानापाड़ा में डेंगू से पीड़ित दो नये मरीज मिले हैं. जिनका इलाज जिले से बाहर कराया जा रहा है. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 5:09 AM

स्वास्थ्य. हिरणपुर में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप

मरीजों का इलाज भागलपुर व दुमका में चल रहा
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में भेजी टीम
हिरणपुर : प्रखंड क्षेत्र के हिरणपुर बाजार क्षेत्र स्थित थानापाड़ा में डेंगू से पीड़ित दो नये मरीज मिले हैं. जिनका इलाज जिले से बाहर कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गांव के सुंदरवती देवी (53 वर्ष) तथा नेहा कुमारी (28 वर्ष) डेंगू से पीड़ित हैं. परिजन डेंगू से पीड़ित सुंदरवती देवी का इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में करा रहे हैं. जबकि नेहा कुमारी का इलाज दुमका के किसी अस्पताल में चल रहा है. वहीं अशोक भगत व मंजू देवी को भी डेंगू के लक्षण मिले हैं.
उसका इलाज सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में किया जा रहा है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही उपायुक्त ए मुथु कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमा जगा और आनन-फानन में स्वास्थ्य टीम को गांव भी भेजा गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुशल एक्का ने बताया कि जबरदाहा में संभावित डेंगू मरीजों की जांच के लिए टीम को भेजी गयी है. बहरहाल समय रहते स्वास्थ्य डेंगू की रोकथाम को लेकर पहल नहीं करती है तो निश्चित तौर पर आगे परेशानियां और बढ़ेगी.
अस्पताल में इलाजरत पीड़ित.
जिला प्रवक्ता ने उपायुक्त को लिखा पत्र
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सह विधायक प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने उपायुक्त को पत्र लिख कर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व पाकुड़ नगर पंचायत क्षेत्र में फैल रहे डेंगू के बीमारी की रोकथाम को लेकर उपाय तेज करने का मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि सदर प्रखंड के संग्रामपुर, कुमारपुर, रानीपुर, जोगीगड़िया,
उदयनारायणपुर, झिकरहट्टी सहित पाकुड़ नगर पंचायत क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन डेंगू ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसकी रोक-थाम को लेकर फॉगिंग मशीन द्वारा दवा छिड़काव किये जाने तथा जगह-जगह पर स्वास्थ्य कैंप लगा कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version