मनरेगा में लूट मामले में शामिल पदाधिकारियों पर मामला दर्ज
पाकुड़. सीएम जनसंवाद में मामला उठने के बाद हुई कार्रवाई पाकुड़ : मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2009-10 में हुए लूट मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद डीडीसी अजीत शंकर के निर्देश पर अमड़ापाड़ा के बीडीओ श्रीमान मरांडी ने मंगलवार को संबंधित पदाधिकारियों व अन्य शामिल लोगों के विरुद्ध थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. […]
पाकुड़. सीएम जनसंवाद में मामला उठने के बाद हुई कार्रवाई
पाकुड़ : मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2009-10 में हुए लूट मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद डीडीसी अजीत शंकर के निर्देश पर अमड़ापाड़ा के बीडीओ श्रीमान मरांडी ने मंगलवार को संबंधित पदाधिकारियों व अन्य शामिल लोगों के विरुद्ध थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2009-10 में मनरेगा के तहत अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुवाड़ा व डुमरचीर पंचायत की लगभग एक दर्जन योजनाओं में अनियमितता बरतने की बात सामने आयी थी.
इस मामले को मुख्यमंत्री जनसंवाद में उठाया गया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मामले में सीधे हस्तक्षेप करते हुए उपरोक्त मामले की जांच की रिपोर्ट मांगी थी. मामले की जांच के बाद सुपुर्द किये गये रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि योजना से जुड़े तत्कालीन बीपीओ सहायक व कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक द्वारा अनियमितता बरती गयी है.
मनरेगा में लूूट…
इसके बाद डीडीसी श्री शंकर ने मामले में एफआइआर को लेकर बीडीओ श्रीमान मरांडी को निर्देश दिया था. जिस पर बीडीओ श्री मरांडी ने थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 34/16 के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
किन-किन मामलों को उठाया गया था मुख्यमंत्री जनसंवाद में
जानकारी के मुताबिक, जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुवाड़ा पंचायत में कराये गये वित्तीय वर्ष 2009-10 में योजनाओं में से योजना संख्या 09, 35, 46 तथा डुमरचीर पंचायत की योजना संख्या 94, 105, 107, 111, 112, 113 व 114 की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में करते हुए बताया गया था कि उपरोक्त योजनाओं में बिना काम कराये ही राशि की निकासी कर ली गयी है.
सीएम ने जांच का दिया था निर्देश
जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई कार्रवाई