आंदोलन पर डटे रहने का लिया निर्णय

पशु चिकित्सालय में हुई प्रखंड पारा शिक्षकों की बैठक बैठक में मौजूद पारा शिक्षक. मांगें पूरी होने तक सरकार के आगे नहीं झुकने का लिया फैसला हिरणपुर/लिट्टीपाड़ा : पारा शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को प्रखंड परिसर स्थित पशु चिकित्सालय में प्रखंंड अध्यक्ष बाबुजी किस्कू की अध्यक्षता में हुई. इसमें सरकार द्वारा पारा शिक्षकों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 4:18 AM

पशु चिकित्सालय में हुई प्रखंड पारा शिक्षकों की बैठक

बैठक में मौजूद पारा शिक्षक.
मांगें पूरी होने तक सरकार के आगे नहीं झुकने का लिया फैसला
हिरणपुर/लिट्टीपाड़ा : पारा शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को प्रखंड परिसर स्थित पशु चिकित्सालय में प्रखंंड अध्यक्ष बाबुजी किस्कू की अध्यक्षता में हुई. इसमें सरकार द्वारा पारा शिक्षकों पर विद्यालय लौटे जाने को लेकर बनाये जा रहे दवाब पर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी कीमत पर बिना अपनी मांगों के पूरा होने तक पारा शिक्षक आंदोलन पर डटे रहेंगे. सभी ने आंदोलन को तेज करने का समर्थन किया. मौके पर कमेटी सदस्य ओम प्रकाश भारती, फारूक अंसारी, दीपक मंडल, हेमा सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.
लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार झारखंड पारा शिक्षक संघ की एक बैठक बीआरसी भवन लिट्टीपाड़ा में संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता ब्रजमोहन ठाकुर ने की. बैठक में पारा शिक्षकों के प्रति सरकार के रवैये पर चर्चा की गयी. साथ ही अपनी मांगों को लेकर डटे रहने का निर्णय लिया. सर्वसम्मति से झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक के आह्वान पर आंदोलन को तेज करते हुए सरकार पर दवाब बनाने का निर्णय लिया. मौके पर बाबुनाथ पहाड़िया, विनोद कुमार हरि, सपन सरकार, सुसन्ना मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version