डाकघर में लाखों की चोरी
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के मुख्य डाकघर में लाखों रुपये के उपकरणों की चोरी कर ली गयी. सोमवार को पूर्वाहन दस बजे जब डाककर्मी काम करने डाकघर पहुंचे, तो उसके मुख्यद्वार का ताला टूटा पाया. मामले की सूचना नगर थाने को दी गयी. थाना प्रभारी अवधेश कुमार ठाकुर सदलबल पहुंचे. फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा घंटों जांच […]
पाकुड़ : जिला मुख्यालय के मुख्य डाकघर में लाखों रुपये के उपकरणों की चोरी कर ली गयी. सोमवार को पूर्वाहन दस बजे जब डाककर्मी काम करने डाकघर पहुंचे, तो उसके मुख्यद्वार का ताला टूटा पाया. मामले की सूचना नगर थाने को दी गयी. थाना प्रभारी अवधेश कुमार ठाकुर सदलबल पहुंचे. फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा घंटों जांच की गयी परंतु चोरों के एक भी फिंगर प्रिंट नहीं मिले.
अज्ञात चोरों द्वारा डाकघर के छह सीपीयू, सात मॉनिटर व बैट्री, दो सोलर लैम्प की चोरी कर ली गयी. लॉकर के साथ भी छेड़छाड़ की गयी लेकिन उसे तोड़ने में सफलता नहीं मिली. दो आलमीरा को भी तोड़ दिया गया. सूचना मिलते ही वरिष्ठ डाक अधीक्षक, दुमका अरुण कुमार झा एवं सहायक डाक अधीक्षक सुभाष गुप्ता पहुंचे. वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि लगभग ढाई लाख रुपये के सामानों की चोरी कर ली गयी है.
नगर थाना पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन झा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की.
डाककर्मियों से भी पूछताछ की गयी है. सोमवार को दिनभर डाक घर का कामकाज ठप रहा. दोपहर दो बजे नये कंप्यूटर लगाये गये और सॉफटवेयर का इंस्टॉलेशन किया गया. वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार से कामकाज शुरू होगा. चोरों द्वारा सर्वर नहीं ले जाने के कारण डाक घर का सारा डाटा सुरक्षित रह गया. समाचार भेजे जाने तक नगर थाने में विभाग के अधिकारियों द्वारा लिखित नहीं दिये जाने की वजह से प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. चोरी शनिवार की रात में या बीते रविवार की रात्रि में हुई है, इसका भी पता नहीं चल पाया है.