संग्रामपुर को नशा मुक्त पंचायत बनाने का निर्णय
पाकुड़ : सदर प्रखंड के तिलभीटा ईदगाह मैदान में नशामुक्ति पंचायत बनाने के लिए ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता हबीबुर रहमान उर्फ बबलू शेख ने किया. बैठक में संग्रामपुर, कुमारपुर, नरोत्तमपुर एवं जोगिगड़िया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. बैठक में उपस्थित हबीबुर रहमान उर्फ बबलू ने कहा कि अगर […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड के तिलभीटा ईदगाह मैदान में नशामुक्ति पंचायत बनाने के लिए ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता हबीबुर रहमान उर्फ बबलू शेख ने किया. बैठक में संग्रामपुर, कुमारपुर, नरोत्तमपुर एवं जोगिगड़िया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. बैठक में उपस्थित हबीबुर रहमान उर्फ बबलू ने कहा कि अगर पंचायत में किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाया गया तो उपरोक्त व्यक्ति से कमिटी द्वारा तीन हजार रूपये का जुर्माना किया जाएगा.
वहीं रविवार को भी ग्रामीणों ने एक शराबी को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया है. साथ ही साथ बैठक में नशा मुक्ती पंचायत बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया गया. हबिबुर रहमान ने एसपी से मिलकर पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए पंचायत में चल रहे शराब दुकान को बंद कराने की मांग की गई है. बैठक में हाजी अब्दुल रहमान, रफीक अहमद, अनिकुल आलम, कमरूद्दीन शेख, कदम रसूल, सफीउर शेख सहित अन्य उपस्थित थे.