पटेल जयंती पर दाैड़ा पाकुड़
रन फॉर यूनिटी . पदाधिकारियों सहित छात्रों ने लिया हिस्सा पाकुड़/फरक्का : जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल के 141 वें जंयती पर रन फोर यूनिटि का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, उपविकास आयुक्त अजीत शंकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रदीप […]
रन फॉर यूनिटी . पदाधिकारियों सहित छात्रों ने लिया हिस्सा
पाकुड़/फरक्का : जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल के 141 वें जंयती पर रन फोर यूनिटि का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, उपविकास आयुक्त अजीत शंकर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रदीप तिग्गा, आइटीडीए निदेशक लालचंद्र डाडेल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. रन फोर युनिटी सिदो-कान्हो मुर्मू पार्क से निकलकर बैंक कॉलोनी स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा के समीप पहुंचकर समापन हुई. मौके पर अतिथियों द्वारा बैंक कॉलोनी स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया गया.
एसपी अजय लिंडा ने सरदार पटेज के बताये पद चिन्ह पर चलने की अपील लोगों से की. वहीं डीडीसी अजीत शंकर ने भी सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया गया. वहीं एसपी अजय लिंडा ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी पदाधिकारियों व बच्चों को शपथ ग्रहण कराया. मौके पर बीडीओ रौशन कुमार साह, बीइइओ रामनरेश राम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह अंचालाधिकारी प्रसांत कुमार लायक, सीडीपीओ रेखा कुमारी,
नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे. फरक्का प्रतिनिधि के अनुसार मुर्शिदाबार जिला के विभिन्न संस्थाओं व कार्यालयों में लौह पुरूष सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस धूम-धाम से मनाया गया. मौके पर फरक्का बैरेज परियोजना की ओर से फरक्का परेड मैदान से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. जिसमें बैरेज परियोजना के महाप्रबंधक ए0 के0 सिंह, कमांडेंट मनमोहन सिंह,
बीडीओ वांग डेंदुप भुटिया, संस्था के पदाधिकारी व बीएसएफ के जवानों, स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
पटेल की 141 वें जंयती पर लोगों ने लिया एकता व अखंडता का संकल्प
पाकुड़ व फरक्का में पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में शामिल पदाधिकारी व अन्य.