दुर्घटना में एक की मौत, छह जख्मी
हादसा. बरहेट-गोड्डा पथ पर डहरलंगी में ऑटो चालक ने खोया संतुलन बरहेट के कदमा निवासी थे पारा शिक्षक ऑटो चालक के संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा लिट्टीपाड़ा : थाना क्षेत्र के डहरलंगी के समीप ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने से 35 वर्षीय पारा शिक्षक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना में आधा दर्जन […]
हादसा. बरहेट-गोड्डा पथ पर डहरलंगी में ऑटो चालक ने खोया संतुलन
बरहेट के कदमा निवासी थे पारा शिक्षक
ऑटो चालक के संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
लिट्टीपाड़ा : थाना क्षेत्र के डहरलंगी के समीप ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने से 35 वर्षीय पारा शिक्षक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को साहिबगंज जिला के बरहेट थाना क्षेत्र के कदमा निवासी पारा शिक्षक शिबू मुर्मू, अपने परिवार के सदस्यों व अन्य सहयोगियों के साथ पाकुड़ सदर प्रखंड के कालीदासपुर में एक चर्च के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आ रहे थे. इसी बीच बरहेट-गोड्डा मुख्य पथ पर डहरलंगी के समीप ऑटो चालक द्वारा संतुलन खो देने से ऑटो सीधे सड़क के नीचे पलट गयी. इससे शिबू की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी,
जबकि कुसमा गांव के ही छम्मी मुर्मू, वाले चौड़े, मरियम हांसदा, रानी टुडू, ज्योतिका मुर्मू व सुनीता हेम्ब्रम वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में कराया गया.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है. वहीं घटना के बाद चालक फरार बताया जाता है. पुलिस उपरोक्त घटना को लेकर मृतक की भतीजी शांति मुर्मू के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 55/16 के तहत मामला दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.