पाकुड़: 125 एकड़ सरकारी जमीन होगा अतिक्रमणमुक्त
रांची/पाकुड़ : पाकुड़ में 125 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लगभग 160 पक्का मकान बना लिया गया है. बाहर से आये लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है. यह मामला बुधवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में साप्ताहिक समीक्षा के दौरान प्रकाश में आया. इस संबंध में मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल को […]
रांची/पाकुड़ : पाकुड़ में 125 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लगभग 160 पक्का मकान बना लिया गया है. बाहर से आये लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है. यह मामला बुधवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में साप्ताहिक समीक्षा के दौरान प्रकाश में आया. इस संबंध में मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल को अधिकारियों ने बताया कि 126 अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया है. जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने में कुछ समय लगेगा.
फिलहाल इन सबको नोटिस दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से एक और नोटिस दिया जायेगा. इसके बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में 12 शिकायतों की समीक्षा की गयी.
44 लोगों के समायोजन व बकाया का मामला नहीं सुलझा : नगर विकास विभाग से संबंधित 44 लोगों के समायोजन और उनकी बकाया राशि का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है.
यह मामला 16 अगस्त को साप्ताहिक समीक्षा बैठक, 30 अगस्त को मुख्यमंत्री सीधी बात कार्यक्रम और 27 सितंबर को पुनः साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उठा था.
पाकुड़ : 125 एकड़ सरकारी जमीन…
एक बार फिर यह मामला बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उठा. नगर विकास विभाग के अधिकारियों का कहना था कि इनके बकाये का भुगतान जिला परिषद करेगी. नगर विकास विभाग से संबंधित 500 लंबित शिकायतों को देखते हुए श्री वर्णवाल ने विभागीय नोडल अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को सूचना भवन आकर इसे ठीक करने का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में 12 शिकायतों की समीक्षा
126 अतिक्रमणकारी चिह्नित, प्रशासन ने जारी किया नोटिस
जमीन पर कब्जा कर लगभग 160 पक्का मकान बना लिया गया
एक और नोटिस दिया जायेगा, इसके बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने की समीक्षा.