खागड़ा गांव में गाेचर जमीन पर 50 साल से 126 परिवार बसे हैं
महेशपुर : आभुवा पंचायत के खागड़ा गांव में सरकारी गोचर जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में शिकायत की गई थी. इस संबंध में अंचलाधिकारी महेशपुर के द्वारा अंचल कार्यालय से 126 लोगों को नोटिस भी किया गया था. साथ ही अंचल निरीक्षक तथा राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन से जांच प्रतिवेदन […]
महेशपुर : आभुवा पंचायत के खागड़ा गांव में सरकारी गोचर जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में शिकायत की गई थी. इस संबंध में अंचलाधिकारी महेशपुर के द्वारा अंचल कार्यालय से 126 लोगों को नोटिस भी किया गया था. साथ ही अंचल निरीक्षक तथा राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन से जांच प्रतिवेदन भी मांगा गया था.
अंचल कार्यालय के अंचल निरीक्षक, संबंधित राजस्व कर्मचारी, अंचल अमीन द्वारा प्रतिवेदित संयुक्त जांच प्रतिवेदन में बताया गया है कि मौजा खागड़ा जमाबंदी संख्या 161, दाग संख्या 781, रकवा 126 बीघा 8 कट्ठा 18 धूर एवं दाग संख्या 1262, रकवा 65 बीघा 25 धूर भूमि विगत सर्वे खतियान में गोचर कह कर दर्ज है. जांच प्रतिवेदन में संबंधित जांच कर्मी द्वारा प्रतिवेदित है कि उक्त दाग की भूमि पर कतिपय व्यक्तियों के द्वारा कुल 10 बीघा भूमि अतिक्रमण किया गया है.
जिसमें 127 लोगों के नाम हैं. जिनके द्वारा कच्चा व पक्का मकान, झोपड़ी, दुकान, गुमटी आदि बना कर या लगा कर अतिक्रमित किये जाने का उल्लेख किया गया है. सीओ द्वारा पुन: नोटिस देने की प्रक्रिया जारी है. उसके बाद नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.