चिटफंड कंपनी के दो सदस्य गिरफ्तार, जेल

पाकुड़ : पाकुड़ में प्रोडक्ट बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. कार्यपालक दंडाधिकारी सुनीता किस्कू के बयान पर पुलिस ने चिटफंड कंपनी के सदस्य कमलेश कुमार एवं जनेश्वर प्रजापति के खिलाफ थाना कांड संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 5:14 AM

पाकुड़ : पाकुड़ में प्रोडक्ट बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. कार्यपालक दंडाधिकारी सुनीता किस्कू के बयान पर पुलिस ने चिटफंड कंपनी के सदस्य कमलेश कुमार एवं जनेश्वर प्रजापति के खिलाफ थाना कांड संख्या 236/16 भादवि की धारा 406, 420, 467, 468, 120 बी एवं झारखंड प्रोटेक्शन ऑफ इंट्रेस्ट ऑफ कैरिकुलेशन स्कीम एक्ट 1978 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

धराये दोनों आरोपी झारखंड के पलामू जिले के डूंगरी एवं जंघासी के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि उक्त चिटफंड कंपनी द्वारा प्रोडक्ट बेचने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी.

चिटफंड कंपनी के दो…
मिली शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा चिटफंड कंपनी के दफ्तर पर छापेमारी की थी और कागजातों के अभाव में कार्यालय को सील कर दिया था. यहां उल्लेखनीय है कि ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी बीते एक साल से जिला मुख्यालय के कालीभषाण पोखर के निकट अपना कार्यालय खोल रखा था और कारोबार भी की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version