सोनाजोड़ी से दो को लिया हिरासत में
पाकुड़ : साहिबगंज जिले के बरहेट अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी दारा पासवान अपहरण मामले में पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र से धरायी युवती नीलम टुडू ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. नीलम के निशानदेह पर साहिबगंज पुलिस टीम मंगलवार को भी देर शाम सोनाजोड़ी व आस-पास के संबंधित ठिकानों पर ताबड़-तोड़ छापेमारी की. […]
पाकुड़ : साहिबगंज जिले के बरहेट अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी दारा पासवान अपहरण मामले में पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र से धरायी युवती नीलम टुडू ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं.
नीलम के निशानदेह पर साहिबगंज पुलिस टीम मंगलवार को भी देर शाम सोनाजोड़ी व आस-पास के संबंधित ठिकानों पर ताबड़-तोड़ छापेमारी की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक साहिबगंज एसपी पी मुरूगन के निर्देश पर गठित टीम मंगलवार को पाकुड़ पहुंची. टीम में राजमहल एसडीपीओ अनुदीप सिंह, राजमहल थाना प्रभारी मनोज कुमार के अलावे अन्य पुलिस बल मौजूद थे. राजमहल एसडीपीओ श्री सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की मदद से अपहरण मामले में धरायी युवती नीलम के निशानदेह पर साोनाजोड़ी में छापेमारी की.
पुलिस सोनाजोड़ी निवासी अनिल टुडू की खोज में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें एक व्यक्ति सोनाजोड़ी निवासी अनिल टुडू के रिश्तेदार बताये जाते हैं. गौरतलब हो कि राजस्व कर्मचारी दारा पासवान अपहरण मामले को लेकर बरहेट पुलिस द्वारा रविवार की देर शाम पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी में छापेमारी कर सोनाजोड़ी निवासी नीलम टुडू को अपने साथ ले गयी थी.
सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के दौरान नीलम के द्वारा पुलिस के समक्ष कई अहम सुराग उगले गये हैं. जिसके आधार पर पुलिस पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के अलावे अन्य कई स्थानों पर छापेमारी की है. बहरहाल उपरोक्त मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है.