दिक्कत. नोट बदलने व राशि निकासी को लेकर बैंकों के बाहर लगी रही भारी भीड़
शनिवार को दिनभर बैंकों में जमा व निकासी करने ग्राहक उमड़ पड़े. एटीएम से नया नोट नहीं निकल पा रहा है. 100 रुपये के नोट खत्म हो जाने के कारण दोपहर बाद कई एटीएम के शटर गिर गये थे. इस कारण लोगों को बैरंग लौटना पड़ा.
पाकुड़ : 500 व 1000 के नोटों को बदलने के लिए शनिवार को तीसरे दिन भी पाकुड़ जिला मुख्यालय को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बैंक शाखाओं में नोटों के जमा, निकासी व बदली करने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही. वहीं 500 के नये नोट नहीं पहुंचने के कारण जिले में नकदी संकट बरकरार है. बैंकों में दो हजार के नये नोट मिल रहे हैं. कुछ ग्राहकों ने बताया कि दो हजार के नये नोट से भी मुसीबतें कम नहीं हो पायी है. खरीदारी करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
दोपहर बाद छुट्टे पैसे खत्म हो जाने के कारण बैंकों में सिर्फ जमा ली गयी. एटीएम में भी वहीं क्षेत्र के एटीएम में भी पैसे निकासी के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रही. वहीं कई बैंक शाखाओं में राशि के अभाव के कारण लोगों के 500 व 1000 के नोट बदली नहीं हो पाये. इस कारण लोगों को उपरोक्त नोटों को बदलने के लिए कई बैंक शाखाओं के चक्कर काटते दिखे. इस कारण लोगों में बैंक कर्मियों के प्रति काफी नाराजगी देखी गयी. वहीं सभी बैंक शाखाओं व भीड़ वाले जगहों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा में कैश की कमी रहने के कारण बैंक से राशि निकासी नहीं हो पायी.
महेशपुर प्रतिनिधि के शनिवार को भी सुबह से ही प्रखंड के सभी बैंकों में पुराने नोटों को एक्सचेंज करने, जमा करने, निकासी करने के लिए ग्राहकों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई थी. भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारी व पुलिस जवानों ने ग्राहकों को कतारबद्ध कराया. इसके लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस पीसीआर वैन द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर स्थिति पर नजर बनाये हैं. प्रखंड के विभिन्न बैंकों में शनिवार को कल की तुलना में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गयी. वहीं एटीएम चालू नहीं रहने के कारण भी ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी घूम-घूम कर सभी बैंकों का निरीक्षण करती दिखी. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार नोट एक्सचेंज करने, जमा व निकासी करने हेतु बैंकों में शनिवार को भी ग्राहकों की लंबी कतार देखी गयी. ग्राहक सुबह सात बजे से ही बैंक के मुख्य द्वारा पर लाइन में लगते नजर आये. वहीं भीड़ को नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहे. वहीं ग्रामीण बैंक पाकुड़िया एवं राजदाहा में 100 के नोट नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. इस बाबत बैंक मैनेजर ने बताया कि करेंसी उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण ग्राहकों को राशि नहीं दी जा रही है. एटीएम से 2000 रुपये से ज्यादा निकासी नहीं हो रही है. वहीं बड़े नोटों का प्रचलन बंद होने के कारण व्यापारियों को भी परेशानी हो रही है और हाट-बाजार में इसका व्यापक असर पड़ रहा है. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार भी बैंकों के शाखाओं व एटीएम में पैसे के जमा व निकासी, 500 व 1000 के नोट बदली को लेकर लोगों की काफी भीड़ लगी रही है. अमडापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी बैंकों में पुराने नोट जमा करने व निकासी के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी रही.
शनिवार को दिनभर बैंकों में जमा व निकासी करने ग्राहक उमड़ पड़े. एटीएम से नया नोट नहीं निकल पा रहा है. 100 रुपये के नोट खत्म हो जाने के कारण दोपहर बाद कई एटीएम के शटर गिर गये थे. इस कारण लोगों को बैरंग लौटना पड़ा.