हिरणपुर में 10 रुपये में बिका नोट बदलने का फॉर्म

हिरणपुर : एक और जहां लोग राशि जमा, निकासी को लेकर तीन दिनों से परेशान हैं. वहीं कुछ लोगों द्वारा हिरणपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर 10 रुपये करके जमा व निकासी फार्म रविवार को बेचते देखे गये. लोग मजबूरन फॉर्म खरीदने में लगे हुए थे. इस बैंक में प्रात: 4:00 बजे से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 4:52 AM

हिरणपुर : एक और जहां लोग राशि जमा, निकासी को लेकर तीन दिनों से परेशान हैं. वहीं कुछ लोगों द्वारा हिरणपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर 10 रुपये करके जमा व निकासी फार्म रविवार को बेचते देखे गये. लोग मजबूरन फॉर्म खरीदने में लगे हुए थे. इस बैंक में प्रात: 4:00 बजे से ही महिला व पुरुषों की काफी भीड़ लगी हुई थी.

जो कतारबद्ध होकर अपने बारी का घंटों इंतजार करने को विवश रहे. ग्रामीण मो असगर, खगेन साहा, काली रविदास, धनु मुर्मू सहित अन्य ने बताया कि फार्म को 10 रुपये की दर से बाहर में खरीदा गया. बिडंबना यह देखने को मिला की जहां लोग पंक्तिबद्ध रूप से खड़े थे. उस जगह का भी बिचौलिया तत्वों द्वारा 100 रुपये करके वसूली की गयी. इस संबंध में शाखा प्रबधंक सुशांत कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा फार्म नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बैंक के बाहर लेन-देन हो रहा है तो इसकी जानकारी मुझे नहीं है. वहीं इसकी सूचना मिलने के साथ ही जांच में आये थाना के एसआइ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि किसी हालत में फार्म की बिक्री नहीं होने दी जायेगी.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम
एसपी अजय लिंडा के द्वारा जिले के सभी बैंक व एटीएमों के समीप सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंजताम किया गया है. सभी बैंकों व एटीएम के समीप पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी. पुलिस द्वारा बैंक में पैसे जमा, निकासी व नोट बदलने आये सभी लोगों पर पैनी नजर रख रही है.
क्या कहते हैं क्षेत्रीय प्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सपन कुमार ने कहा कि बैंकों में शांतिपूर्ण ढंग से लोगो बड़े नोट को बदला, जमा किया जा रहा है. बैंक में आये ग्राहकों को किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं हो इस पर भी बैंक कर्मियों द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
एसपी अजय लिंडा ने कहा कि बैंकों में भीड़ को देखते हुए जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रों के सभी बैंक व एटीएमों में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किया गया.

Next Article

Exit mobile version