महिला व दो बच्चों को कुएं में फेंका

लिट्टीपाड़ा : थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव में शनिवार की रात कुछ लोगों ने एक महिला व उसके दो बच्चाें को कुएं में फेंक दिया. इससे दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गयी. पीड़िता हालीमा बीबी किसी तरह कड़ी पकड़ कर जान बचा कर बाहर निकल आयी. इसके बाद हालीमा बीबी ने पुलिस को बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 9:18 AM
लिट्टीपाड़ा : थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव में शनिवार की रात कुछ लोगों ने एक महिला व उसके दो बच्चाें को कुएं में फेंक दिया. इससे दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गयी. पीड़िता हालीमा बीबी किसी तरह कड़ी पकड़ कर जान बचा कर बाहर निकल आयी.
इसके बाद हालीमा बीबी ने पुलिस को बताया कि तीन नकाबपोश लोग उनके मुंह में कपड़ा ठूस कर व उसकी दो वर्षीय पुत्र मुजाहिद अंसारी तथा 3 माह का पुत्र मुजफ्फर अंसारी को जीतपुर गांव के समीप कुएं में फेंक दिया.
रात के अंधेरे में दिया गया घटना को अंजाम : हालीमा के अनुसार, रात के अंधेरे में किसी तरह कुएं में लगे लोहे की कड़ी को पकड़ कर वह अपनी जान तो बचा ली परंतु दो मासूम की जान नहीं बचा पायी. बाद में ग्रामीणों को पता चलने पर उसे बाहर निकाला गया. इधर घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को हालीमा बीबी ने बताया कि उसका पति बाहर में काम करता है.
लंबे समय से वह घर नहीं आया है. सास-ससुर व ननद उसे हर दिन प्रताड़ित करते थे व जान मारने की धमकी दी जा रही थी. उन्होंने आशंका जताया है कि मूंह में बुरका बांध कर उसके ससुर-सास व ननद ने ही उपरोक्त घटना को अंजाम दिया है. पुलिस बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना को लेकर प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान हर छोटी-बड़ी बिंदुओं पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. साक्ष्य के आधार पर दोषियों के विरूद्ध पुलिस निश्चित तौर पर कार्रवाई करेगी.
– अजय लिंडा, एसपी, पाकुड़

Next Article

Exit mobile version