9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पाकुड़ : जिले के धनुषपूजा मध्य विद्यालय परिसर के सभाकक्ष में गुरूवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामनरेश राम ने किया. बीईईओ श्री राम ने कार्याशाला में उपस्थित समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे […]

पाकुड़ : जिले के धनुषपूजा मध्य विद्यालय परिसर के सभाकक्ष में गुरूवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामनरेश राम ने किया. बीईईओ श्री राम ने

कार्याशाला में उपस्थित समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे जो लगातार एक माह से विद्यालय से अनुपस्थित रहते है तो उन्हें ड्रॉप आउट के श्रेणी में रखा जाएगा एवं ऐसे बच्चों को प्रबंधन समिति द्वारा अभिभावकों, मुखिया के सहयोग से स्कूल पहुंचाने का कार्य कराया जाए, 15 दिसंबर तक प्रबंधन समिति द्वारा 5 पंचायतों को जीरो ड्रॉप आउट में लाना, विद्यालय में दोहरा नामांकन वाले बच्चें को चिह्नित करना, आधार सिडिंग करने, बेंच- डेस्क एवं विद्युतिकरण, विद्यालय ग्रेडिंग करने का निर्देश दिया गया.

साथ ही साथ अगर विद्यालय संचालन में शिक्षकों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो इसकी सूचना विद्यालयों में अंकित टोल फ्री नंबर व संबंधित पदाधिकारियों को दे. मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. कार्यशाला में प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विद्यालयों से आये प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. मौके पर बीपीओ गणेश भगत, अमृत ओझा, बेर्नाड हांसदा सहित अन्य

उपस्थित थे. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार हाइस्कूल परिसर में प्रबंधन समिति सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ श्रीमान मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में प्रबंधन समिति सदस्यों को विद्यालय में सक्रिय करने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. उपरोक्त कार्यशाला के माध्यम से प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके अधिकार, कार्य व दायित्व के बारे में जानकारी दी गई. बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन,

स्कूल को दिए जाने वाले अनुदान का उपयोग, स्वच्छता, बच्चों की नियमित उपस्थिति सहित अन्य जानकारी दी गई. मौके पर बीइइओ हेलेना मुर्मू, बीपीओ श्याम ठाकुर, प्रधान शिक्षक सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बीआरपी व सीआरपी सहित अन्य उपस्थित थे. हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार कन्या मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रमुख्य किशुन मुर्मू, मुखिया जोगेश मुर्मू,

बीइइओ राजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. सर्वप्रथम स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इसके उपरांत कार्यशाला का उदघाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. बीपीओ किशन भगत ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव को कैसे अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय की श्रेणी में खड़ा करना है. इस पर काम करने की जरूरत है. विद्यालय गांव का होता है इसलिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को ठीक ढंग से संचालित कर बच्चों को दी जाय.

तब जाकर प्रबंधन समिति बनाने का असली मकसद पूरा होगा. इसमें मुखिया का अहम रोल है. मौके पर प्रधानाध्यापक देत्यवादीन पांडे, पूर्व उप प्रमुख गनी मोमिन सहित अन्य उपस्थित थे. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड प्राथमिक विद्यालय भवन महेशपुर में गुरुवार को प्रखंड के कुल 262 विद्यालयों के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिवों की प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में समिति के सदस्यों को उनके कार्य व दायित्वों की जानकारी दी गई. वहीं विकास अनुदान, बेंच-डेस्क, पोशाक, बिजली आदि की राशि सभी विद्यालयों में भेजे जाने की जानकारी देते हुए संबंधित विद्यालय में संबंधित कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ पूर्णिमा कुमारी, 20 सूत्री अध्यक्ष तमाल चंद्र बनर्जी, उपाध्यक्ष गोपाल भगत, बीईईओ भरत कुमार, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ मौजूद थे. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय पाकुड़िया में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति के उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने किया. मौके पर बीडीओ ने उपस्थित शिक्षकों को समय पर विद्यालय जाने, पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने, प्रबंधन समिति अपने दायित्व को पालन करे, विद्यालय विकास पर ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर बीईईओ संतमर्शी टुडू, बीपीओ बिरनाल सोरेन, उज्जवल अल्फ्रेड मरांडी, बीआरपी ऐयनुल हक, संजीव कुमार घोष, यज्ञांता ओझा, तरूण कुमार मुखर्जी सहित अन्य उपस्थित थे. लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर बीईईओ, बीआरपी पुरेंद्र कुमार, उत्पल कुमार साहा, रोहित दास, तपेश्वर वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें