एक सप्ताह में सात लोगों की मौत
बीमारी . नहीं थम रहा पाकुड़ में डेंगू व मलेरिया का कहर सेरेब्रल मलेरिया का भी जारी है कहर मेडिकेटेड मच्छरदानी से भी थम नहीं रहा प्रकोप पाकुड़ : शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे डेंगू व मलेरिया का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले […]
बीमारी . नहीं थम रहा पाकुड़ में डेंगू व मलेरिया का कहर
सेरेब्रल मलेरिया का भी जारी है कहर
मेडिकेटेड मच्छरदानी से भी थम नहीं रहा प्रकोप
पाकुड़ : शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे डेंगू व मलेरिया का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के लिट्टीपाड़ा व अमड़ापाड़ा प्रखंड को मलेरिया जोन मान लिया गया है. मलेरिया, सेरेब्रल मरेलिया व डेंगू से हो रही लगातार मौत के बाद प्रशासन की नींद तो उड़ ही गई है. जिला प्रशासन लगातार इसके रोकथाम को लेकर प्रयास भी कर रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं
और लगातार लोग डेंगू, मलेरिया व सेरेब्रल मलेरिया से मर रहे हैं. गौरतलब हो कि महज एक सप्ताह के भीतर जिले में सेरेब्रल मरेलिया से चार, मलेरिया से एक व डेंगू से दो लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक लिट्टीपाड़ा के निपनिया व अन्य गांव में चार मासूम की मौत सेरेब्रल मलेरिया से हुई है. वहीं महेशपुर प्रखंड के श्यामपुर में एक 15 वर्षीय लड़के की मौत मलेरिया से हुई है. वहीं उपायुक्त के आदेशपाल कुर्थीपाड़ा निवासी रामनंदन पासवान की पत्नी की मौत डेंगू से हो गई है. जबकि शहर के ही तांतिपाड़ा निवासी पूनम कुमारी की मौत शुक्रवार को भागलपुर में इलाज के दौरान हो गई है. जानकारी के मुताबिक पुनम कुमारी भी कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थी. गौरतलब हो कि डेंगू, मलेरिया व सेरेब्रल मलेरिया से लगातार लोगों की मौत हो रही है.