profilePicture

कंचनजंगा एक्सप्रेस को उड़ाने की थी योजना!

पाकुड़:जिले के तिलभिटा रेलवे स्टेशन अंतर्गत दादपुर के निकट डाउन रेलवे लाइन पर रेल पटरी के बीच शुक्रवार को चार सौ ग्राम का एक देसी बम मिला. तिलभिटा रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 158/6 के निकट डाउन रूट के रेल पटरी के बीचो-बीच रखे गये इस बम का खुलासा तब हुआ जब ट्रैकमेन पंकज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 1:37 AM

पाकुड़:जिले के तिलभिटा रेलवे स्टेशन अंतर्गत दादपुर के निकट डाउन रेलवे लाइन पर रेल पटरी के बीच शुक्रवार को चार सौ ग्राम का एक देसी बम मिला. तिलभिटा रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 158/6 के निकट डाउन रूट के रेल पटरी के बीचो-बीच रखे गये इस बम का खुलासा तब हुआ जब ट्रैकमेन पंकज कुमार निराला व सीताराम यादव की नजर इस पर पड़ी. डय़ूटी के दौरान जैसे ही दोनों ट्रैकमेन की नजर डाउन रूट की रेल पटरी के बीचोबीच रखे गये बम पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. मामले की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर केके तिवारी व मुफस्सिल थाना प्रभारी रामनाथ राम सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे.

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रेल पटरी के बीचो-बीच रखे गये बम को जब्त कर लिया गया है. इधर इसकी सूचना मिलते ही तिलभिटा रेलवे स्टेशन पर अप कंचनजंगा एक्सप्रेस को लगभग 20 मिनट तक रोक कर रखा गया. सूत्रों की मानें तो डाउन रूट पर रखे गये बम से डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस को उड़ाने की योजना थी. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्री राम व आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री तिवारी ने बताया कि रेल पटरी के बीचोबीच देशी बम पाये गये है जिसे जब्त किया गया है. जिस वक्त देशी बम को जब्त किया गया उससे कुछ समय बाद ही डाउन रूट पर कंचनजंगा एक्सप्रेस गुजरने वाली थी.

Next Article

Exit mobile version