लिट्टीपाड़ा. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शिविर लगाकर दर्जनों गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व जांच की गयी. शिविर में डॉ रिषभ, एएनएम शकुंतला बेसरा, नीतू हांसदा, सुनीता हांसदा आदि ने 90 गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जांच की. डॉ रिषभ ने बताया जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है. बताया कि शिविर में महिलाओं के रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई, पेशाब में शक्कर व प्रोटीन जांच सहित एचआइवी आदि की जांच कर आवश्यक दवा दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है