डांस इंडिया डांस के सेकेंड विनर विक्की दास ने बच्चों को दिये टिप्स
अमड़ापाड़ा : डांस इंडिया डांस सीजन-4 के द्वितीय स्थान पर रहे विक्की दास बुधवार को अमड़ापाड़ा पहुंच कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. कहा कि डांस के क्षेत्र में अमड़ापाड़ा बाजार के बच्चों में काफी रुचि है. आज रिक्शा चालक का बेटा भी डांस के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से अपनी पहचान बना रहा है. उन्होंने […]
अमड़ापाड़ा : डांस इंडिया डांस सीजन-4 के द्वितीय स्थान पर रहे विक्की दास बुधवार को अमड़ापाड़ा पहुंच कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. कहा कि डांस के क्षेत्र में अमड़ापाड़ा बाजार के बच्चों में काफी रुचि है. आज रिक्शा चालक का बेटा भी डांस के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से अपनी पहचान बना रहा है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चे के अंदर छुपे प्रतिभा को निखारने के लिए वे भी आगे बढ़ कर सहयोग करें. गौरतलब हो कि चतुर डांस ग्रुप के सहयोग से अमड़ापाड़ा में बच्चों को डांस सिखाया जा रहा है. डांस के क्षेत्र में अमड़ापाड़ा से काफी बच्चों ने अपनी रुचि दिखाई है.